ग्वालियर गजेंद्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देश के पालन में ग्वालियर जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं , इसी तारतम्य में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर माह की 9 एवं 25 तारीख को हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओ की जांच हेतु लगने वाली एच.आर. पी. क्लीनिक, जिले के सभी प्रसूति गृह एवं मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा पर चर्चा हुई, बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. दीपाली माथुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता , जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव, जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर श्री एम एस खान और सहायक कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेन्द्र राणा उपस्थित थे।