खबर सहारनपुर से
पुलिस का सराहनीय कार्य, चोरी की घटना का किया दो दिन में खुलासा
माली गेट चौकी, पुल खुमरान के SI राजकुमार गौतम ने चोरी की घटना का खुलासा मात्र दो दिन में कर दिया, घटना बेहट रोड के डेलमंट स्कूल के सामने की है, वहा एक सिलाई मशीन रिपेयरिंग की दुकान है है जहां पर सिलाई मशीन की रिपेयरिंग व नई मशीन बनाई जाती है दो दिन पूर्व वहां पर किसी अज्ञात ने कुछ कैश और सोना चोरी कर लिया था इसके बाद कारखाना मलिक ने इसकी सूचना मलिक गेट पुलिस चौकी को दी , जिन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और मात्र दो दिन के भीतर चोर को पकड़ लिया गया!
इस सराहना कार्य के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सहारनपुर के जिला अध्यक्ष नरेश गोयल व महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता जी ने राजकुमार गौतम जी का आभार व्यक्त किया!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़