हजारीबाग रामनवमी- 2025 के महासमिति अध्यक्ष बने बसंत यादव

इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

हजारीबाग रामनवमी- 2025 के महासमिति अध्यक्ष बने बसंत यादव

हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी- 2025 के अध्यक्ष हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के ग्राम बांका निवासी बसंत यादव चुने गए। बसंत यादव को कुल 116 वोट, विशाल वाल्मीकि को कुल 61 वोट, दिलीप यादव को कुल 30 वोट और मीत यादव को कुल 15 वोट प्राप्त हुए। कुल 55 वोट से बसंत यादव ने बाजी मारी और हजारीबाग रामनवमी महासमिति- 2025 के अध्यक्ष बनें ।

आशा है की बसंत यादव के कुशल नेतृत्व में 2025 का रामनवमी हजारीबाग में सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक संपन्न होगा । रंजन चौधरी

महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव को रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बनने पर उनसे मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं – चौधरी

रंजन चौधरी ने आगे कहा बड़े ही आत्मीयतापूर्ण उनसे मुलाकात हुई और हजारीबाग के रामनवमी – 2025 को ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण बनाने को लेकर सार्थक चर्चा- परिचर्चा हुई ।

Leave a Comment

23:43