
ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ ,नगरीय क्षेत्रों में सीएमओ वैक्सीन सेंटर का पहुंचाने की करेंगे व्यवस्था
आकर्षण का केन्द्र रहेंगी रंगोली , एसडीएम ने ली बैठक
नौगांव -छतरपुर। आज से वैक्सीन लगवाने के लिये महाअभियान शुरू होने जा रहा है जो महिने के आखरी तारीख तक चलेगा। इसके लिये तैयारियां चल रही है कोरोना के खिलाफ इस महाअभियान को सफल बनाने के लिये पूरे विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी। कोरोना की तीसरी लहर के पहले १८ साल से ऊपर हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिये इस महा अभियान की शुरूवात की जा रही है । जिसके लिये विकासखंड में २७ टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। आज करीब ८०० का लक्ष्य है जिसमें विकासखंड में वैक्सीन लगायी जायेगी और आने वाले ३० तारीख तक ६ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी। विकासखंड में कहां कितने लोगों ने वैक्सीन लगवायी इसकी अपडेट हर घंटे में मिलेगी।
रविवार को एसडीएम विनय द्धिवेदी , तहसीलदार पीयूष दीक्षित, नायब तहसीलदार झाम सिंह ,बीएमओ डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने एक पत्रकारवार्ता आयोजित की। जिसमें जानकारी देते हुये बताया कि १८ साल से ४५ साल के हर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये आज से एक महा अभियान शुरू होने जा रहा है उस अभियान में तहसील, जनपद, महिला बाल विकास कार्यालय के अलावा स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की ड्यूटी लगायी जा रही है साथ में समाजसेवी औश्र जनप्रतिनिधि में इसमें सहयोग करेंगे। वैक्सीन सेंटर का जोनल अधिकारी विजिट करेंगे और पूरी व्यवस्था का जायजा लेंगे साफसफज्ञई पेयजल पानी लाईट टेंट जैसी बुनियादी व्यवस्था के साथ शुल्पहार वैक्सीन सेटर में उपलब्ध होगा। टीकाकरण केन्द्र पर रंगोली से सजावट करते हुये जिसने वैक्सीन नहीं लगवायी उसे पीले चावल देकर आमंत्रण किया जायेगा और टीकाकरण केन्द्र फूल और गुब्बारे से सजाया जायेगा। इस महा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिये टीकाकरण् केन्द्र तक पहुंचाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत सीईओ और नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका सीएमओ वाहन व्यवस्था अगर किसी के पास टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने के लिये वाहन नहीं है। तो वह आसानी से केन्द्र तक पहुंच सके। इस अभियान के तहत वैक्सीन लगवा सके।
हर दुकानदार को वैक्सीन लगवाना जरूरी –
एसडीएम विनय द्धिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना से बचने के लिये यह हमारे लिये घातक न हो इसके लिये वैक्सीन लगवाना जरूरी है और यही इसकी दवा है। तीसरी लहर के पहले १८ साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाना ही लक्ष्य है जिसमें सब की सहभागिता जरूरी है। हालांकि नौगांव विकासखंड के अंतर्गत वैक्सीन लगवाने लिये जागरूक है और यहां के लोग वैक्सीन लगवाने में रूचि ले रहे है। बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने बताया कि अभी तक वैक्सीन के डोज को लेकर समस्या कभी कभी आ जाती थी वह नहंी आयेगी। जिला मुख्यालय से ६ हजार वैक्सीन की डोज ३० तारीख तक लगाने के लिये मिले है और अगर जरूरत पड़ती है तो ओर भी मिलेंगे। वहीं एसडीएम का कहना है कि नगर के प्रत्येक व्यापारी और दुकानदार को अपने परिवार के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी है। अगर वह ऐसा नहीं करते है तो दुकान पर जाकर वैक्सीन प्रमाण पत्र देखा जायेगा अगर नहंी मिलत है तो दुकान सील की जायेगी और उसके ऊपर धारा ११० की कार्यवाही की जायेगी। जिसका निराकरण न्यायालय से होगा।
सोशल डिस्टेंस और मास्क न लगाने वालों की हो रही वीडियो ग्राफी –
एसडीएम विनय द्धिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि अभी तक वह रोको टोका अभियान के अलावा बाजार में अधिकारियों और पुलिस को भेजकर सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का पालन करा रहे थे। उसके बाबजूद लोग लापरवाही कर रहे है। अब टोकेंगे नहीं ऐसी दुकानों की वीडियोग्राफी करायी जा रही है जहां दुकानदार सहित ग्राहक मास्क बिना मास्क के देखे जायेंगे और इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं है वीडियोग्राफी के बाद उन पर कार्यवाही की जायेगी। वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाने के लिये उन्होने कहा कि हर नागरिक एक दूसरे को जागरूक करे
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरों चीफ छतरपुर