कटनी बस ऑपरेटर्स एसोसियेशन की बैठक सम्पन्न हुई
कटनी आज दिनांक 2/6/2021, को बस ऑपरेटर्स एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष वैकुंठवासी पंडित सत्य प्रकाश जी मिश्र के आकसिमक निधन पर शोक श्रद्धाजली अर्पित की गई. बैठक उपरांत सर्व सम्मति से कटनी बस ऑपरेटर्स एसोसियेशन के नए अध्यक्ष के रूप में श्री शुभ प्रकाश मिश्र आत्मज वैकुंठवासी पंडित सत्य प्रकाश मिश्र को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. समस्त सदस्यों के द्वारा नए अध्यक्ष को कार्यभार ग्रहण कराते हुए बधाई दी गई एवं समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बस परिवहन के सुचारू संचालन एवं बस संचालकों के हित में, शासन से समन्वय बनाते हुए संरक्षण के पूरी अपेक्षा नए अध्यक्ष महोदय से की.बस ऑपरेटर्स एसोसियेशन के सदस्य एवं पदाधिकारी पूर्व की भांति अपने पदों का निर्वहन करते रहेंगे. बैठक उपरांत यादवेंद्र मिश्रा (चीटा), राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, संतोष दुबे, संतोष उर्मलिया, मनीष मिश्रा (रिंकू), सुभाष शर्मा जी की उपस्तिथि रही.।
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ