मल्देवा ग्राम प्रधान ने अंत्येष्टि स्थल का किया भूमि पूजन
दुद्धी सोनभद्र।विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्देवा में एक महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत हुई है। ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन कर इस कार्य को प्रारंभ किया है। यह कार्य ग्राम पंचायत मल्देवा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी।
ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने इस कार्य को पूरा करने के लिए संकल्प लिया था ।
उन्होंने शासन सरकार में मजबूती के साथ इस मांग को रखा था। उनके प्रयासों के फलस्वरूप, यह कार्य आज पूरा होने जा रहा है।
प्रधान प्रतिनिधि व अध्यक्ष विधानसभा अपना दल यस दुद्धी निरंजन जायसवाल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण का कार्य होना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
इस कार्य के लिए, ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। भूमिपूजन में जमुना प्रसाद (पूर्व क्षेत्र सदस्य -मल्देवा ,धीरेन्द्र प्रजापति पूर्व बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य प्रभाकर प्रजापति , अवधेश सिंह, पुष्पा भारती,नंदलाल भारती , अमरनाथ सिंह, लोरिक यादव, विजय राम, मनोज कुमार के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे कार्यों की ग्रामीणों ने सराहना की साथ ही धन्यवाद किया ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह