
हथगाव थाना छेत्र के छिवलहा कस्बे में ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट कराए तथा लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई। शिविर में मौजूद अफसरों ने प्रधान हलीम भाई, प्रधान प्रतिनिधि मेराजुल भाई व जिम्मेदार लोगों से जनता को कोरोनारोधी इंजेक्शन लगवाने की अपील कराई।
कोविड-19 से बचाव को लेकर अफसर रविवार सुबह ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैठक हाल में शिविर लगाया गया। अफसरों ने ग्राम प्रधान हलीम भाई, प्रधान प्रतिनिधि मेराजुल भाई व जिम्मेदार लोगों से कस्बावासियों से वैक्सीन लगवाने तथा टेस्ट कराने के लिए बुलवाने की अपील की। हलीम भाई ने दफ्तर में लगे स्पीकर सिस्टम से ही लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया। धीरे-धीरे लोगों ने शिविर में आना शुरू किया। चिकित्सा ऐनम उमा चौधरी ने बताया कि शिविर में 10 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान डाक्टर मकसूद जियाउल हसन,मोइन उददीन, ओम प्रकाश,अफसाना बेगम,अनीसा बेगम,फहीम उददीन,कनीज़ बेगम आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल