लोकेशन – थाना बीना मध्यप्रदेश
हत्या के प्रयास का आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार
*घटना का विवरण*_ फरियादिया उम्र 48 वर्ष अपनी 3 साथी महिलाओं के साथ दिनांक 24/03/25 के सुबह घूमने के लिये खुरई रोड गई थी तभी करीब 6 बजे घूम कर वापिस घर जाते समय होटल डिसिजन के पास खुरई ब्रिज उतरते ही, एक व्यक्ति हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल से आया और फरियादिया को जान से मारने की नियत से चाकू से मारा जो फरियादिया को गहरा लगा जो महिला के शरीर मे गहरा कट कर खून निकलने लगा और जान से मारने की धमकी देकर सर्वोदय तरफ अपनी मोटर साइकिल से भाग गया। फरियादिया के परिजन घायल महिला को लेकर बीना अस्पताल लेकर गये जहां प्राथमिक इलाज के उपरान्त घायल को सागर रिफर किया गया इलाज के बाद फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
घटना गंभीर एवं महिला पर हत्या के प्रयास का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री विकास शहवाल के द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। श्री नीतेश पटेल एस डी ओ (पी) बीना के नेतृत्व मे पुलिस की 6 टीमें बनाई गई, 1- थाना प्रभारी बीना, 2- थाना प्रभारी आगासौद, 3-उप निरीक्षक लखन राज, 4- उप निरीक्षक निशांत भगत, 5- उप निरीक्षक आर. के. जोरम, 6- सउनि शिखर चंद्र को प्रभारी बना कर 3-3 आरक्षक टीम मे रखे गये। बीना शहर एवं कुरवाई, आगासौद बीना रिफाइनरी तक मुखविर तैयार कर सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये लोगों से उक्त आरोपी की तलाश की गई। आरोपी को स्पलेंडर मोटर साइकिल से नानक वार्ड तरफ, आर. अजय अहिरवार एवं ब्रजेन्द्र सिंह द्वारा देखा गया जिनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, टीम द्वारा पहुंच कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, आरोपी से पूंछतांछ की जिसने अपना नाम मनोज पिता गुलाब सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष नि. नानक वार्ड बीना स्थाई पता ग्राम नाऊखेडा थाना खिमलासा बताया एवं वर्तमान मे किराये के कमरे मे नानक वार्ड मे रहना एवं रिफाइनरी अधिकारियों के घर पर खाना बनाने का कार्य करना बताया। आरोपी से घटना के सबंध में पूंछतांछ की गई जिसने घटना महिलाओं को मारने की सनक लगने और चाकू मार कर मारने की सनक बताया। जुर्म स्वीकार किया आरोपी के द्वारा घटना मे प्रयोग की चाकू आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया एवं घटना में उपयोग की मोटर साइकिल एम पी 15 जेड ए 8465 हीरो स्पलेंडर जप्त की गई। आरोपी मनोज पिता गुलाब सिंह लोधी उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम नाऊखेडा थाना खिमलासा जिला सागर को गिरफ्तार किया गया।
*सराहनीय कार्य*_ श्री नीतेश पटेल, एस डी ओ (पी) बीना, अनूप यादव थाना प्रभारी बीना, नितिन पाल थाना प्रभारी आगासौद, उप निरीक्षक लखन राज, उप निरीक्षक निशांत भगत, उप निरीक्षक आर. के. जोरम, सउनि शिखर चंद्र, प्र.आर. गौतम शर्मा, प्र.आर. सुरेन्द्र राजपूत, आर. अजय अहिरवार, आर, ब्रजेन्द्र सिंह, आर. अजय मालवीय, आर. दीपसिंह भदौरिया, आर. भूपेन्द्र सोलंकी, आर. धर्मेन्द्र जाटव, आर. प्रेमजीत सिंह, आर. जितेन्द्र चंद्रवंशी, आर. अर्पत मिश्रा, आर. संदीप यादव, आर. गजेन्द्र सिंह, आर. अमनदीप, थाना आगासौद से आर. लोकेन्द्र यादव, आर. सतीश शर्मा, आर. रणवीर गुर्जर, आर. दीपेन्द्र मौर्य, की अहम भूमिका रही।