दमोह. पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जबलपुर नाका स्थित पुलिस कंटोल रूम में चोरी गई बाइको का किया खुलासा,पत्रकारों से रूबरू हुए एवं की मुलाकात की, एएसपी शिव कुमार सिंह, टीआई बटियागढ़ वीरेंद्र बहादुर सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह राजपूत विशेष रूप से मौजूद रहे,खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार ने बताया चोरी गई 8 मोटरसाइकिलों के साथ नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए, 8 मोटरसाइकिल की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई, इस पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक कार्यवाहक संतोष सिंह, एएसआई राजेंद्र मिश्रा,प्रधान आरक्षक अलजार, आरक्षक सूर्यकांत पांडे,आरक्षक आसिफ, आरक्षक पंकज, आरक्षक रामकुमार,आरक्षक नरेंद्र, चालक नितिन,सैनिक 64 राकेश दुबे महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर
सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश