
सातवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों ने योग,ध्यान एवं प्राणायाम का किया अभ्यास
एटा। सोमबार 21 जून को सातवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा पुलिस लाइन एटा में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए,योगाभ्यास कराया गया संस्था के प्रशिक्षक राज कुमार पाराशर एवं योगेश कुमार द्वारा वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान, मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन आदि का अभ्यास कराया, तथा कपालभाति,नाड़ी शोधन,भ्रामरी एवं शीतली प्राणायाम का भी अभ्यास कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के सानिध्य में समस्त पुलिस कर्मियों ने योग,ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक राज कुमार पाराशर द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अस्तित्व के सात स्तरों का वर्णन किया जिसमें शारीरिक योगाभ्यास के साथ-साथ सांसो के नियमन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीओ सकीट कमलेश त्रिवेदी एवं सीओ सदर इरफान नासिर खान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर आई हरपाल सिंह द्वारा किया गया।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल