
थाना अलीगंज पुलिस के अथक प्रयास से अपने परिवार से भटका बालक फिर से मिला अपनों से।
एटा। रविवार की रात्रि में उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ अपने थाना क्षेत्र कस्बा अलीगंज में गश्त पैदल मार्च कर रहे थे, जब गश्त करते हुये मोहल्ला कूचादायम खाँ अलीगंज पहुँचे तो रो रहे बालक पर नजर पड़ी जो अपनो से विछड़ा हुआ लग रहा था। बालक के पास जाकर जब उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम आलोक तथा अपना पिता का नाम शेरसिंह निवासी जारई बताया जो लगभग 6 वर्ष का था। बालक को थाना लाया गया। थाना अलीगंज पुलिस द्वारा सी-प्लान एप्प पर उक्त का गांव पता लगाया गया तो ग्राम जारई जनपद कासगंज थाना अमाँपुर ज्ञात हुआ। उक्त बालक के परिजनों का पता लगाया, फिर उसके परिजनों से वार्ता कर उन्हें थाना अलीगंज पर बुलाया गया, जहां सोमबार बालक को अपनी माँ पूनम पत्नी शेर सिंह व पिता शेर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम जारई थाना अमांपुर जिला कासगंज के सकुशल सुपुर्द किया गया। परिवारीजनों से ज्ञात हुआ कि बालक अपनी ननिहाल ग्राम गढ़िया हरवे थाना राजा का रामपुर जिला एटा में मामा की शादी मे आया था। जो अन्य बच्चो के साथ अलीगंज आ गया था। बालक आलोक के सकुशल मिलने पर उसके परिजनों तथा आमजन द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल