
44180 रुपये, पर्चा सट्टा, पैन, डायरी, कैलकुलेटर आदि बरामद
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जुआ सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी जलेसर के कुशल नेतृत्व में थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तों शिवदयाल पुत्र दयाराम निवासी भूढगड्डा थाना निधौली कलाँ पंकज प्रसाद पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी मौ0 वाल्मीकी कस्बा व थाना निधौली कलाँ जनपद शकील पुत्र वसीम निवासी मौ0 नेपाली कस्बा व थाना निधौली कलाँ कमल पुत्र कमलेश नि0 मौ0 वाल्मीकी कस्बा व थाना निधौली कलाँ दिनेश पुत्र दोजीराम निवासी जाटवपुरा थाना निधौली कलाँ
मोहनलाल पुत्र लेखराज निवासी नगला गोदी थाना निधौली ह्देश पुत्र जगदीश निवासी धौलेश्वर थाना निधौली कलाँ दीपक पुत्र रक्षपाल निवासी जाटवपुरा थाना निधौली कलाँ शिवराज पुत्र लटुरी निवासी मौ0 वाल्मीकी कस्बा व थाना निधौली कलाँ जितेन्द्र पुत्र कैलाशबाबू निवासी मौ0 नेपाली कस्बा व थाना निधौली कलाँ वीरेश पुत्र सर्वेश निवासी धौलेश्वर थाना निधौली कलाँ रामवीर पुत्र करन सिंह निवासी नगला गोदी थाना निधौली कलाँ को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त ऋषि पुत्र नामालूम निवासी मौ0 मोहरान कस्बा व थाना निधौली कलाँ पुलिस बल को देख मौके से भाग निकला। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना निधौलीकलां पर धारा 13G एक्ट पंजीकृत किया कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर/मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल