जितेन्द्र सेंगर फिर बने विद्या मंदिर के अध्यक्ष
व्यूरो चीफ महोबा
तीरथ सिंह यादव
चरखारी (महोबा) 25 मार्च। सरस्वती विद्या मंदिर के संचालन समिति ने जितेन्द्र सिंह सेंगर को अध्यक्ष चुना गया है। सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिर चरखारी के संचालन समिति की बैठक त्रिवार्षिक चुनाव के सम्बन्ध में आहूत की गयी जिसमें प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद चुनाव पर्यवेक्षक सतेन्द्र व चनुाव अधिकारी के रूप में कमलेश सिंह उपस्थित हुए। बैठक में पूर्व से निर्धारित समिति की घोषणा की गयी जिसमें अध्यक्ष पद पर विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सिंह सेगर’ उपाध्यक्ष डा. ए.पी. गुप्ता’ प्रबन्धक रमेश दीक्षित’ सह प्रबन्धक शिवरतन गुप्ता’ कोषाध्यक्ष चतुर सिंह के अलावा कार्यकारिणी की घोषणा की गयी है। हालांकि कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्री सेंगर मौजूद नहीं रहे। इस दौरान डा. उमाशंकर तिवारी’ डा. सुरेश खरे, हरिहर मिश्रा द्वारिका प्रसाद, अश्विनी द्वद्विेदी, देवेन्द्र निरंजन, भूपेन्द्र बाजपेयी अनीता पंसारी, आदि समिति के सदस्यगण मौजूद रहे तथा सभी ने पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने किया तथा सभी आगन्तुकों का आभर व्यक्त किया।