खबर सहारनपुर के चिलकाना से
सहारनपुर पठेड ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में बंद पड़े सामुदायिक शौचालयों सरकार की नीतियां फेल बना जांच का विषय
ग्राम वासियों के लाख कहने के बाद भी नहीं खुला सामुदायिक शौचालयों पर से ताला
सरकार खुले में शौच रोकने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर गांव-गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है। हालांकि, ग्रामप्रधान कि अनदेखी और लापरवाही के चलते कई ग्राम पंचायतों में ये शौचालय उपयोग से बाहर हैं। उदाहरण के तौर पर,पठेड ग्राम पंचायत रघुनाथपुर गांवों में बने सामुदायिक शौचालयों की स्थिति बद से बदतर है। कहीं पानी नहीं है, तो किसी शौचालय में सीट नहीं लगाई गई है, और कुछ में हमेशा ताला ही लगा रहता है गांव में लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बदहाल स्थिति में है। हमेशा ताला लगा रहने के कारण ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्राम प्रधान को जागरूक होना जरूरी है, ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं का सही लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़