मेरे गृह नगर भरवारी की बेटी शिवानी पुत्री स्वर्गीय ननका के बैंक अकाउंट (BOB कोइलहा) से जालसाजों ने बैंक की मिली-भगत से 3 लाख 95 हजार फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिए कल जनसुनवाई के दौरान शिवानी और उसकी मां ने मुझे अवगत कराया आज मै स्वयं चायल की इस बिटिया के साथ बैंक पहुंचकर तथ्यों की जानकारी प्राप्त किया तो खुलासा हुआ कि उसका पति व उसके साथियों ने बैंक के सहयोग से शिवानी के फर्जी हस्ताक्षर से धन निकाला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया मैं किसी भी कीमत पर ऐसे कृत्य करने वालों को माफ नही करूँगा।
रिपोर्टर शिव बहादुर यादव जनपद जौनपुर थाना बरसठी से