
पंजाब के जिला जालंधर में पांच वर्षीय बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आ रहा है जिसके बाद लोगों ने आरोपी को खंभे के साथ बांधकर पिटाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक सोढल शिव नगर में पांच साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है। इलाके के लोगों के मुताबिक, बीती रात आरोपी को पुलिस के हवाले किया था, लेकिन आज फिर से आरोपी इलाके में घूमता दिखा जिसके बाद लोगों ने उसे दबोच लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की।
आरोपी को खंभे से बांध कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के प्रति भी लोगों में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि आरोपी किसी फैक्ट्री में काम करता है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने देर रात किसी को नहीं पकड़ा था।
रिपोर्टर आकाश गुप्ता जालंधर पंजाब