बंटी पांडे कभी छोटा राजन के लिए काम करता था, फिर खुद की गैंग बना ली. 2004 में गुजरात के वापी में एक उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन रकम चुकाने के बावजूद युवक की हत्या कर दी गई. इस केस में उसके गुर्गे संजय सिंह और भूपेंद्र वोरा पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे।
बंटी पांडे पर हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. वह अलग-अलग देशों में छिपता रहा और 2001 में वियतनाम में सरेंडर किया। CBI उसे भारत लाई और मुंबई पुलिस को सौंपा. गुजरात CID ने 10 साल पहले उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके तहत उसे सूरत लाजपुर जेल से गिरफ्तार कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.
रिपोर्टर शिव बहादुर यादव जनपद जौनपुर थाना बरसठी से