धार परिवहन विभाग द्वारा बिना टैक्स परमीट की बसें कि जप्त

धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार

परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत धार जिले में ग्राम जैतपुरा, एवं बदनावर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया जाकर 28 वाहनों की जांच की गई एवं 02 यात्री वाहन क्रमांक MP11P0252 (₹ 1,39,746 ₹टैक्स बकाया) एवं MP11P1899 (₹58,353 टैक्स बकाया) होने से जप्त कर आरटीओ कार्यालय, धार में खड़ी की गई।

दिनांक 29 मार्च 2025, 30 मार्च 2025 एवं 31 मार्च 2025 को कार्यालय सामान्य रूप से संचालित होंगे, जैसे सामान्य दिनों में संचालित होता है।

Leave a Comment

10:44