G-2P164PXPE3

पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा सहरसा में कन्हैया कुमार का सफल रहा यात्रा का पड़ाव

बनगांव से यात्रा विराम अमन चौक बस्ती तक कार्यकर्ता और लोगों का समर्थन भरपूर मिला।

ज्ञात हो की कन्हैया कुमार की सहरसा में पलायन रोको नौकरी दो पद यात्रा थी जो बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ाने और पलायन को रोकने के मुद्दे पर केंद्रित है, सहरसा के बनगांव से शुरू हुई थी। इस पदयात्रा में कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। यात्रा के दौरान कन्हैया बनगांव के प्रसिद्ध भगवती स्थान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उनका संबोधन मुख्य रूप से बिहार की समस्याओं, खासकर बेरोजगारी और पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डालें और मुझे भी शिक्षा की खोज में अपने जन्मभूमि से दूर रहना पड़ रहा हैं

16 मार्च से बिहार में शुरुआत की गई कन्हैया की यात्रा ,बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा पर निकले हुए हैं. 16 मार्च को पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा गांधी आश्रम से इसकी शुरुआत हुई है. इसकी अगुवाई राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कन्हैया कुमार कर रहे हैं. प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सुदीप सुमन, मनोज मिश्रा समेत बिहार कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

Leave a Comment

21:58