सुनील कुमार मेहरा
की खास रिपोर्ट
जिला रायसेन तहसील बाड़ी
व्यापारियों के आह्वान पर बाजार बंद
ज्ञापन दे कर 4 सूत्रीय मांग रखी
बाड़ी शुक्रवार को बाजार बंद हुआ जिसमें मेडिकल दूध सब्जी की दुकानों को रियायत दी गई वाकी पूरी तरह बाजार बंद रहा व्यापारी सुबह से एक जुट होकर हिंगलाज चौराहे पर बैठ कर शांति पूर्वक हड़ताल पर बैठे रहे किसी प्रकार की
क्या है मामला
व्यापारी संघ पिछले 2 सालों से प्रशासन को अवगत करा रहा है कि हमारे व्यापार ठप्प हो गए हैं यदि स्थिति नहीं सुधारी तो व्यापारियों को यहां से पलायन करना पड़ेगा क्योंकि फोर लेन सड़क निर्माण होने के कारण नगर के बाहर से बाईपास रोड निकाल गया जिससे नगर में आने वाले वाहन नहीं आ रहे इसलिए व्यापार पर भारी असर पड़ा है वहीं नगर में कृषि उप मंडी भी स्वीकृत है मगर प्रशासन पिछले 10 वर्षों से मंडी के लिए जगह उपलब्ध नहीं करा पा रही मंडी बनने से किसानों का फायदा तो होगा ही साथ में व्यापार भी बढ़ेगा
यह है मुख्य मांग
व्यापारियों द्वारा 4 सूत्रीय मांग रखी गई है जिनमें पहली मांग के मुख्य मार्ग को जोड़ा जाए ताकि बसों का आवागमन शुरू हो सके वहीं मंडी के लिए तत्काल जमीन दी जाए नगर शासकीय कालेज भी स्वीकृत है उसके लिए भी जमीन दी जाए वही नागिन मोड़ से रोड़ को तत्काल जोड़ा जाए
बस संचालकों को आदेशित कर बस स्टैंड पर बसो को शुरू करवाया जाए एवं हिंगलाज चौराहे पर महिलाओं की सुविधा के लिए शुलभ शौचालय निर्माण किया जाए
ज्ञापन सौंपा
हिंगलाज चौराहे से सभी व्यापारी संगठित होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर निराकरण के लिए 3 घंटे का समय दिया यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हड़ताल बाजार बंद रहेगा
*मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बड़ी नगर में व्यापारी संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में व्यापारियों ने मौजूदगी उपस्थित कराई*
सुनील कुमार मेहरा
की खास रिपोर्ट
जिला रायसेन तहसील बाड़ी
व्यापारियों के आह्वान पर बाजार बंद
ज्ञापन दे कर 4 सूत्रीय मांग रखी
बाड़ी शुक्रवार को बाजार बंद हुआ जिसमें मेडिकल दूध सब्जी की दुकानों को रियायत दी गई वाकी पूरी तरह बाजार बंद रहा व्यापारी सुबह से एक जुट होकर हिंगलाज चौराहे पर बैठ कर शांति पूर्वक हड़ताल पर बैठे रहे किसी प्रकार की
क्या है मामला
व्यापारी संघ पिछले 2 सालों से प्रशासन को अवगत करा रहा है कि हमारे व्यापार ठप्प हो गए हैं यदि स्थिति नहीं सुधारी तो व्यापारियों को यहां से पलायन करना पड़ेगा क्योंकि फोर लेन सड़क निर्माण होने के कारण नगर के बाहर से बाईपास रोड निकाल गया जिससे नगर में आने वाले वाहन नहीं आ रहे इसलिए व्यापार पर भारी असर पड़ा है वहीं नगर में कृषि उप मंडी भी स्वीकृत है मगर प्रशासन पिछले 10 वर्षों से मंडी के लिए जगह उपलब्ध नहीं करा पा रही मंडी बनने से किसानों का फायदा तो होगा ही साथ में व्यापार भी बढ़ेगा
यह है मुख्य मांग
व्यापारियों द्वारा 4 सूत्रीय मांग रखी गई है जिनमें पहली मांग के मुख्य मार्ग को जोड़ा जाए ताकि बसों का आवागमन शुरू हो सके वहीं मंडी के लिए तत्काल जमीन दी जाए नगर शासकीय कालेज भी स्वीकृत है उसके लिए भी जमीन दी जाए वही नागिन मोड़ से रोड़ को तत्काल जोड़ा जाए
बस संचालकों को आदेशित कर बस स्टैंड पर बसो को शुरू करवाया जाए एवं हिंगलाज चौराहे पर महिलाओं की सुविधा के लिए शुलभ शौचालय निर्माण किया जाए
ज्ञापन सौंपा
हिंगलाज चौराहे से सभी व्यापारी संगठित होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर निराकरण के लिए 3 घंटे का समय दिया यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हड़ताल बाजार बंद रहेगा
इन बातों पर समझौता
आखिर में एस डी एम संतोष मुदगल ने व्यापारियों से तोमर गार्डन में चर्चा की जिसमें बस सेवा तत्काल शुरू कर जाएगी नगर परिषद 15 दिनों में हिंगलाज चौराहे पर शुलभ शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा मंडी एवं कालेज भी जल्द ही भूमि आवंटित कर दी जाएगी इन सब बातों पर व्यापारी संघ ने अपनी हड़ताल बापिस ली
नागिन मोड़ पर 200 मीटर सड़क निर्माण करना है इसके लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने एन एच आई को पत्र लिखा है जल्दी ही कार्य शुरू होगा
पंकज श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष बाड़ी
प्रशासन ने हमारी मांगे मान कर कुछ तत्काल में और कुछ जल्द ही पूरी की जाएगी इस बात हड़ताल बापिस ली जाती है
जीतेन्द्र चौहान अध्यक्ष व्यापारी संघ बाड़ी
इन बातों पर समझौता
आखिर में एस डी एम संतोष मुदगल ने व्यापारियों से तोमर गार्डन में चर्चा की जिसमें बस सेवा तत्काल शुरू कर जाएगी नगर परिषद 15 दिनों में हिंगलाज चौराहे पर शुलभ शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा मंडी एवं कालेज भी जल्द ही भूमि आवंटित कर दी जाएगी इन सब बातों पर व्यापारी संघ ने अपनी हड़ताल बापिस ली
नागिन मोड़ पर 200 मीटर सड़क निर्माण करना है इसके लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा ने एन एच आई को पत्र लिखा है जल्दी ही कार्य शुरू होगा
पंकज श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष बाड़ी
प्रशासन ने हमारी मांगे मान कर कुछ तत्काल में और कुछ जल्द ही पूरी की जाएगी इस बात हड़ताल बापिस ली जाती है
जीतेन्द्र चौहान अध्यक्ष व्यापारी संघ बाड़ी