ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसा कर कॉल रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी लाखों रूपये की उगाही करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
29 मार्च 2025 जगदलपुर मामला जगदलपुर बोधघाट थाने का पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसा कर 1,56,000/- रु. की उगाही करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में पीड़िता थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोटपाड निवासी अबरार खान पिता अताउल्ला खान उम्र 31 वर्ष के द्वारा मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में फेसबुक के माध्यम से फ्रेंडशिप करके पीड़िता के साथ फोन के माध्यम से लगातार प्यार भरी बातें करके बातो को रिकॉर्ड करके उक्त बातचीत को पीड़िता के परिजनों एवं सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में वायरल करने की धमकी देकर आरोपी द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए कुल 1,56,000/- रु. की उगाही किया है,
और लगातार ब्लैकमेल कर रहा हैं, पीड़िता की रिपोर्ट पर पर थाना बोधघाट में धारा 308(2)BNS के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आरोपी अबरार खान पिता अताउल्ला उम्र 31 वर्ष निवासी कोटपाड मस्जिद के पीछे जगदलपुर को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया उक्त आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना कबूल करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया