खबर सहारनपुर से
ईद-उल-फितर के मौके पर कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए लगभग सभी थानेदारो ने भारी पुलिस बल के साथ आज किया पेदल मार्च
शहर से लेकर देहात तक थाना प्रभारियों ने रेपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस के साथ किया पेदल मार्च,लोगों से सम्पर्क साध दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा,थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी एवम थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया सहित अनेक थानेदार पुलिस बल के साथ निकले सड़कों पर
सम्पूर्ण जनपद में ईद पर्व को लेकर चप्पे चप्पे पर रेपिड एक्शन फोर्स एवम पुलिस के जवानो की तैनाती
ईद-उल-फितर फितर का यह महान पर्व सहारनपुर जनपद सभी लोग प्यार व सादगी के साथ एक दूसरे के गले मिल बधाई देते हुए मनाए।इसी को लेकर इस समय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।चप्पे चप्पे पर पुलिस एवम रेपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।और यही नहीं जनपद के लगभग सभी थाना प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आज सुबह से ही रेपिड एक्शन फोर्स एवम भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च कर रहे हैं,और यही नहीं साथ ही साथ पेदल मार्च के दौरान सभी थानेदार जनता से सम्पर्क कर,दे रहे हैं,सुरक्षा का पुरा भरोसा।आज थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी रेपिड एक्शन फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ सरसावा क्षेत्र में पेदल मार्च किया तथा लोगों से अपील की है,कि आप ईद का यह पर्व खुशी खुशी एक दूसरे को बधाई देते हुए मनाए एवम शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने भी आखिरी अलविदा जुमेकी नमाज के साथ साथ आज भी भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च किया तथा कहा,कि सभी भाई ईद का यह महान पर्व प्यार व सादगी के साथ एक दूसरे के गले मिल बधाई देते हुए मनाए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने भी आज भारी पुलिस बल एवम रेपिड एक्शन फोर्स के साथ पेदल गस्त की तथा सभी से अपील की है,एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए ईद मनाए व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करे।जबकि थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा ने भी भारी पुलिस बल के साथ किया पेदल मार्च तथा ईद पर्व सभी से शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की।इसके अलावा भी आज लगभग सभी थानेदारो ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त की।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़