खबर सहारनपुर से
ऑपरेशन क्लीन
जिलाधिकारी मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते तथा पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन मे
क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप गौतम,निरीक्षक आरटीओ कार्यालय अमित सैनी की अगुवाई में हुई कंडम वाहनों की नीलामी
माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के बाद,(ऑपरेशन क्लीन)के तहत थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने लावारिश/कंडम पड़े 24 दुपहिया व 1 चारपहिया वाहनों की नीलामी कर वसूला 4,31,000 रूपए का राजस्व
जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी सिटी व्योम बिंदल के कुशल निर्देशन मे थाना देहात कोतवाली पुलिस ने सभी प्रक्रियाओ को पुरा करने के बाद पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में(आपरेशन क्लीन) के तहत थाना देहात कोतवाली पर छोटे/बड़े 25 लावारिश/कंडम पडे वाहनों की 4,31,000 रूपए मे जीएसटी सहित नीलामी की गई।इस नीलामी के दौरान लगभग काफी संख्या मे ठेकेदार रहे मौजूद।आपको बता दें,कि थाना देहात कोतवाली परिसर साफ सुथरा रहे,इसी के चलते थाना देहात प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने आपरेशन क्लीन के तहत माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के तुरंत बाद विभिन्न मामलों में पकड़े गए 25 लावारिश वाहन कराए नीलाम।इस मोके पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय शैलेन्द्र प्रताप गौतम,आरटीओ कार्यालय के निरीक्षक अमित सैनी के अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील शर्मा एवम हेड मोहर्रिर अमित पाल मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़