फरवरी 2024 में अहमद ने चाकू की नोक पर उसके साथ बला”त्का”र किया। जब उसने पुलिस में जाने की धमकी दी, तो अहमद ने शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहाँ एक हिंदू युवती की जिंदगी उस वक्त नर्क बन गई, जब उसके अपने घर में ड्राइवर रहे अहमद रजा ने उसे प्रेम के झूठे जाल में फँसाया और फिर शादी के नाम पर उसका शारीरिक-मानसिक शोषण शुरू कर दिया। युवती का कहना है कि अहमद ने न सिर्फ उसकी भावनाओं से खिलवाड़ किया, बल्कि उसे रोजा रखने, नमाज पढ़ने और गोमांस खाने तक का दबाव डाला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की पीड़िता अपने घर में अहमद रजा को ड्राइवर के तौर पर देखती थी। जमदाशाही के रहने वाले अब्दुल नईद का बेटा अहमद रोज उसके साथ छेड़खानी करता था। लोकलज्जा के डर से उसने कभी परिवार को कुछ नहीं बताया। लेकिन फरवरी 2024 में अहमद ने चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने पुलिस में जाने की धमकी दी, तो अहमद ने शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया। परिजनों ने इस शादी से इनकार कर दिया, लेकिन अहमद ने झाँसा देकर उसे घर से भगा लिया। वो अपने साथ दो सोने के हार, तीन सोने की चेन, एक लाख रुपये, कार, स्कूटी, कूलर और वाशिंग मशीन तक ले गया।
शुरुआत में अहमद उसे अपनी रिश्तेदारी में ले गया, फिर रूधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराए का मकान लेकर रहने लगा। शादी की बात पर टालमटोल करता रहा, लेकिन बाद में उसने शादी कर ली। मगर ये शादी खुशियों की बजाय दर्द की कहानी बन गई।
युवती का आरोप है कि एक दिन अहमद के माता-पिता और बहनें मोमिना व फातिमा आए और बोले, “नमाज पढ़ो, गोमांस खाओ, रमजान में रोजा रखो।” जब उसने मना किया, तो उसे गालियाँ दी गईं और मारपीट की गई। उसका कहना है कि अहमद ने उसके सारे जेवर बेच दिए, स्कूटी 35 हजार में गिरवी रख दी और सारा पैसा अपने घरवालों को दे दिया। सबसे दर्दनाक ये कि उसका तीन बार गर्भपात करवाया गया और अब वो फिर गर्भवती है।
पीड़ित लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए वाल्टरगंज थाने में शिकायत दर्ज की। डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जाँच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद कोर्ट में बयान दर्ज होंगे।
विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी कि अगर पीड़िता को जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन होगा। ये मामला सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं, बल्कि समाज के सामने एक सवाल है- आखिर कब तक मासूम जिंदगियाँ ऐसे शोषण का शिकार बनती रहेंगी?
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी