G-2P164PXPE3

मस्जिद और मदरसा नूरिया इस्लामिया कमेटी के द्वारा ईद उल फितर की नमाज ईदगाह मे अदा की गई

लुधियाना :अख्तर अली :शेरपुर खुर्द सरकारी प्राइमरी स्कूल में सुन्नी नूरी मस्जिद और मदरसा नूरिया इस्लामिया कमेटी के द्वारा ईद उल फितर की नमाज ईदगाह मे अदा की गई । मस्जिद के इमाम सिकाकुल हक ने बताया कि हमे एक दूसरे लोगो के साथ मिल कर रहना चाहिये । हमे धर्म के साथ कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए । और लोगो ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । ओर छोटे छोटे बच्चे खिलोने खरीद कर आपस मे एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते रहे । इस मौके पर मोहम्मद फिरोज खान, अख्तर अली, मोहम्मद सगीर कालीया, जलालुद्दीन अंसारी, मुला अख्तर, मोहम्मद असगर गोरा, मोहम्मद बंटी, बबलू अंसारी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इम्तियाज, आयूब अली, मोहम्मद वसीम मलिक , मोहम्मद अरमान, बाबा जलालुद्दीन, रियाज़ अली ,मोहम्मद जियाउल, मोहम्मद रमजान बिट्टू अंसारी, हामिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

22:27