
दो दिनों में तीन बेंको में वंशिका मालवीय का हुआ चयन परिजनों में खुशी की लहर
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल मध्य प्रदेश
कड़ी मेहनत लगन से की है तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है बैतूल जिले की एक मेगा वी छात्रा वंशिका मालवीय के साथ हुआ है विकास नगर में आई सेक्ट कंप्यूटर के संचालक संजय मालवीय और वंदना मालवीय की बड़ी पुत्री वंशिका मालवीय को 31 मार्च को एक साथ दो खुशी मिली दरअसल उसे भारतीय स्टेट बैंकऔर मध्यांचल बैंक में चयनित होने की खुशी मिली थी परिजन मेधावी बिटिया के साथ ख़ुशी मना ही रहे थे कि अगले दिन मंगलवार 1 अप्रैल को वंशिका ने परिजनों को दूसरी बार खुशी से झूम् उठने का मौका दिया बताया जाता है कि मंगलवार को वंशिका का चयन पिओ के पद पर होने की जानकारी मिली है दो दिनों में तीन बैंकों में चयन होने पर मेधावी छात्र वंशिका कि इस उपलब्धि पर दादा-दादी माता-पिता बहन-भाई पत्रकार प्रवीण आर्य नवीन आर्य सहित विकास नगर वार्ड के लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा खूब सारी बधाई और आशीर्वाद दिया है ।