
शासन के निर्देश अनुसार नवीन शिक्षण सत्र 2025 26 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है। इसी के चलते शान द्वारा स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत आज से हाई स्कूल चिरापतला में की गई। स्कूल के प्रिंसिपल के एस धुर्वे ने बताया कि एक से 4 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और पलक अकरम खान पटेल को आमंत्रित किया गया साला समिति के सदस्य वीरेंद्र धुर्वे को भी आमंत्रित किया गया।
अकरम पटेल द्वारा छात्रों को माला पहनकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं पुस्तक बांटी गई।
शिक्षक ओ पी कडोपे बताया कि कल भविष्य भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया जाएगा अगले दिन 3 तारीख को पलकों का स्वागत किया जाएगा। एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए जाएंगे। अगले दिन ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं पलकों को उन्हें आगे पढ़ने के लिए समझे दी जाएगी छात्रों को क्रमण उन्नति दी जाएगी।
किस प्रकार शासन के निर्देश अनुसार एक से लेकर 4 अप्रैल तक प्रतिदिन कार्यक्रम किए जाएंगे इस कार्यक्रम में पलक गाना भी उपस्थित हुए और स्कूल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे सबने अपने-अपने विचार रखिए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।