पतवन गांव के पास बाइक सवार शिक्षक की सड़क हादसे मे हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के पास का है। जहां कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव के रहने वाले राकेश सिंह गांधी पुत्र गऊदीन सिंह उम्र करीब 40 वर्ष यह बबेरू कस्बे के बांदा रोड में अपना आवास बनाकर निवास करता था। सोमवार को बाइक में सवार होकर एक दहिनोरा कार्यक्रम पर पिंडारन गांव गया हुआ था। सोमवार की रात्रि पिंडारन गांव से बाइक पर सवार होकर बबेरू अपने घर जा रहा था। तभी सोमवार की रात्रि गांव के पास अचानक तेज मोड आने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई, जिससे बाइक सवार शिक्षक राकेश सिंह गांधी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने देखा तो एंबुलेंस और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में रात्रि को भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट