G-2P164PXPE3

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान का किया आगाज

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान का किया आगाज

 

इंडिया टी वी 24 न्यूज चैनल

 

रिपोर्टर अनिल सोनी

 

ब्यूरो चीफ बहराइच

 

 

बहराइच 01 अप्रैल। स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 01 से 15 अप्रैल तक मनाये जाने के शासन के निर्देशों के क्रम में आज जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान की रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर नवीन शैक्षिक सत्र की शुरुआत की। जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों को गंतव्य स्थल पुलिस लाइन ऑडोटोरियम तक ले जाने के लिए कुल 15 टीमें लगाई गयी। रैली में ‘आधी रोटी खाएंगे-स्कूल पढ़ने जाएंगे’ ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ-स्कूल चलकर नाम लिखाओ’ एवं ‘शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का सब करो जतन’ आदि नारों के माध्यम से जनमानस को सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराने का संदेश दिया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन ऑडोटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख जमुनहा शिवम जायसवाल व ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्कूल चलो अभियान गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली से किये गए स्कूल चलो अभियान रैली के शुभारम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण माननीय अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों व बच्चों के समक्ष किया गया। सजीव प्रसारण के दौरान सभी ने मा. मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को गौर से सुना। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को नवीन शैक्षिक सत्र की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण भी कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम में बच्चों के खानपान और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्था की गयी थी। बच्चों को लंच पैकेट, फल एवं बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह, प्राचार्य डायट मनोज अहिरवार, डीएफओ अजीत सिंह, ईओ नगरपालिका प्रमिता सिंह, वित्त एंव लेखाधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और विभिन्न शिक्षक् संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बीएसए द्वारा सकल नामांकन वृद्धि, स्कूल में बच्चों के ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण मिड डे मील, उच्च स्तर के शैक्षणिक वातावरण सृजन आदि बिंदुओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा भी की गई।

Leave a Comment