
गुजरात फ़ाटका फैक्ट्री विस्फोट हादसे में खातेगांव तहसील के 10 लोग शामिल हे जिसमें ग्राम संदलपुर के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई 1 घायल का इलाज जारी
मृतक लखन के फूफाजी भगवान पिता भेरूलाल नायक ने बताया कि जितने भी मृतक हे सभी एक ही परिवार हे के आज से करीब 6 महीने पहले तक सभी संदलपुर में ही रहकर कुकर सुधारने और मजदूरी किया करते थे मृतक शायर बाई के बेटे की शादी एवं मकान बनाने एवं पति के दशकर्म आदि कार्यों की वजह से लाखों रुपए का कर्ज हो गया था वहीं मृतक राकेश का परिवार भी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था
ग्राम हंडिया जिला हरदा निवासी गुड्डी बाई जो कि इनकी रिश्तेदार थी वह ओर उसका परिवार पहले से ही फ़टाके बनाने का काम करते थे मृतक शायर बाई अपनी लड़की राधा को लेकर गुड्डी बाई के साथ करीब डेढ़ महीने पहले गुजरात फाटका फैक्ट्री में काम करने गई फिर होली के त्यौहार पर वह वापस संदलपुर लौट आई फाटका बनाने के लिए इन्हें एक हजार फटाके बनाने पर पांच सो रुपए की कमाई होती थी आर्थिक परेशानी और कर्ज के बोझ तले दबा संदलपुर का भोपा परिवार फटाके बनाने के काम में लग गया संदलपुर और हंडिया के ये सभी लोग दिनांक 22 या 23 मार्च के आस पास हाटपीपल्या से दस किलोमीटर आगे देवगढ़ पर स्थिति किसी फाटका फैक्ट्री में काम करने के लिए गए वहां पर ये लोग किसी महिला के संपर्क में आए उस महिला ने इन्हें ज्यादा मजदूरी दिलाने का बोलकर गुजरात चलने कों कहा फिर ये सभी 28 मार्च को गुजरात के लिए निकल गए संदलपुर के 10 लोग 4 दिनों पहले पहली बार ही गुजरात गए थे !
घटना की जानकारी लगते ही विधायक आशीष शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर मृतक के परिवार के पास संदलपुर पहुंचे विधायक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात हुईं हे एवं पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से चर्चा कि हे जिसके परिणाम स्वरूप मृतकों के शव संदलपुर लाएं जा रहे है
विधायक ने बताया कि मृतकों के परिवार को गुजरात सरकार कि तरफ से 4 लाख एवं मध्यप्रदेश सरकार कि तरफ से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है साथ ही जिला प्रशाशन ने अंत्येष्टि के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाई जायेगी
एस डी एम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार अरविंद दिवाकर , थाना प्रभारी विक्रांत झांझोट भी मृतकों के परिवार के पास संदलपुर मिलने पहुंचे
ग्राम संदलपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिवार को भोजन आदि की व्यवस्था करवाई गई
खातेगाव से राजेश माल्या रिपोर्ट