G-2P164PXPE3

बरामद किये लुटे गये चाँदी के गहने व नगदी 50 हजार

लोकेशन धार मध्य प्रदेश

 

 

दिनांक– 02.04.2025

 

 

कातरखेडा में हुई डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश,

बरामद किये लुटे गये चाँदी के गहने व नगदी 50 हजार ,

04 आरोपी गिरफ्तार

 

 

दिनांक 28.03.2025 को फरियादी बाकसिंह पिता सिलदार खरते जाति भिलाला निवासी ग्राम कातरखेडा ने सुचना किया की दिनांक 27- 28.03.2025 की दरमियानी रात करीबन 01.00 बजे अज्ञात हथियारबंद बदमाशो ने उन्हें हथियार की नोक पर बंधक बनाया ओर घर की अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे 4 किलो 500 ग्राम लगभग चाँदी के गहने व 50 हजार रुपये नगदी लुटकर ले गये ओर फरियादी बाकसिंह ओर उसके परिवार को घर के अंदर बंद करके फरार हो गये फिर फरियादी ने घर की खिडकी से बाहर निकलकर आसपास के लोगो को बुलाया और पुरी घटना बताई । फरियादी बाकसिंह की रिपोर्ट पर से थाना डही पर अज्ञात 10-15 आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 42/2025 धारा- 10(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उल्लैखनीय कार्यवाही – पुलिस उप-महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना डही के ग्राम कातरखेडा में सायबर सेल व क्राईम ब्रांच की टीम के साथ घटनाथल का निरीक्षण किया ओर डकैती की घटना में फरियादी बाकसिंह खरते से संवेदना व्यक्त करते हुए अज्ञात् बदमाशो द्वारा की गई डकैती जैसी घटना को एक चुनौती के रुप में स्वीकार किया ओर फरियादी को आश्वासन देते हुए सायबर सेल व पुलिस की एक टीम का गठन कर अज्ञात् आरोपीयो की पतारसी हेतु निर्देशित किया जाकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया ओर अपराधी तत्वो को चेतावनी दी की इस तरह की घटना करने वालो को धार पुलिस के द्वारा बख्शा नही जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जावेगी। विवेचना के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार गीतेश कुमार गर्ग के कुशल नेतृत्व में एसडीओ(पी) कुक्षी सुनील गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में सायबर सेल धार व पुलिस थाना डही की टीम द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दिनांक 02.04.2025 को संदेही/आरोपी जुगन पिता भुवानसिंह भील निवासी ग्राम बडवी थाना टाण्डा को नदिया के पार ढाबा, टाण्डा से गिरफ्तार किया व घटना के संबंध में पुछताछ करते बताया की दिनांक 27-28.03.2025 को उसने साथी भडकसिंह, कालिया, भिकिया,झिनिया, कालिया, संतोष, सुमल, रमेश, सोहन, मेहरसिंह निवासीयान बोरडाबरा व सरदार निवासी पिपल्दा के साथ मिलकर सोहन की दुकान ग्राम बोरडाबरा में कातरखेडा में डाका डालने की योजना बनाई ओर भिकीया ओर रमेश ने पहले ग्राम कातरखेडा में जाकर रैकी की फिर रात में 09-10 बजे सरदार की तुफान गाडी में बैठकर बंदुक व फालिये लेकर ग्राम कातरखेडा आये ओर सुने जंगल में तुफान गाडी छिपाकर सभी लोग पैदल-पैदल फरियादी बाकसिंह के घर पहुंचकर पत्नि व बच्चो को बंधक बनाकर अलमारी का ताला तोडा ओर उसके लाकर में रखे चाँदी के गहने व नगदी 50 हजार रुपये लुटकर फरियादी व उसके परिवार को घर में बंद करके पैदल-पैदल तुफान गाडी में बैठकर फरार हो गए ओर वापस ग्राम बोरडाबरा में आकर लुटकर लाया सामान चाँदी के गहने ओर नगदी रुपये सबने देखे ओर अगले दिन टाण्डा में नदिया के पार ढाबा वाले पप्पु निवासी टाण्डा व राकेश भील निवासी गेटा को 01 लाख 45 हजार रुपये में चाँदी के गहने बैचकर ग्राम बोरडाबरा में सोहन की दुकान पर हिस्से-बाँटी की। आरोपी जुगन कि निशादैही से भडकसिंह भील निवासी ग्राम बोरडाबरा को गिरफ्तार किया बाद आरोपी जुगन की निशादैही से आरोपी पप्पु निवासी टाण्डा को गिरफ्तार किया ओर बेचे गये गहने के संबंध में पुछताछ करते बताया की उसने गहने राकेश भील निवासी गेटा थाना टाण्डा को ग्राहक मिलने तक रखने के लिये दिये है जो उसके पास रखे है, पप्पु भील निवासी टाण्डा की निशादैही से राकेश भील निवासी गेटा को गिरफ्तार किया गया ओर उसके कब्जे से लुटे गये चाँदी के गहने बरामद किये गये। आरोपी जुगन व भ़डकसिंह से उनके हिस्से में आये 50 हजार रुपये नगदी बरामद कर न्यायालय भेजा जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण विवेचनाधीन है।

 

नाम आरोपी-01. जुगन पिता भुवानसिंह डावर जाति भील निवासी ग्राम बडवी थाना टाण्डा

02. भडकसिंह पिता रालु हटीला जाति भील निवासी ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी

03. पप्पु उर्फ कृष्णा पिता मांगीलाल जाति भील निवासी ग्राम टाण्डा

04. राकेश पिता रणसिंह डावर जाति भील निवासी ग्राम गेटा थाना टाण्डा 05. अन्य (फरार)

नोटः- उक्त आरोपीगणो के अन्य थानो पर आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है।

जप्त मश्रुकाः- दो चाँदी के कडे वजन करीब 01 किलो, तीन कन्दौरे वजन करीब 01 किलो 250 ग्राम, चाँदी का हार वजन करीब आधा किलो, एक चाँदी की तागली वजन करीब आधा किलो, दो जौड़ चाँदी की करोंदी वजन करीब आधा किलो, दो चाँदी के हतोले वजन करीब 400 ग्राम, दो जोड़ चाँदी की पायजब वजन करीब 400 ग्राम व चाँदी की बिछोड़ी ,एक चाँदी का छल्ला सभी जेवरात वजन करीब साढे चार किलो कुल कीमती करीब 04 लाख 50 हजार रूपये व नगदी 50 हजार रूपये नगदी

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में सायबर सेल धार प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, सउनि रामसिंह, आरक्षक प्रशांत व थाना प्रभारी टाण्डा निरी. संजय रावत, थाना प्रभारी बाग निरी. कैलाश चौहान, थाना प्रभारी कुक्षी निरी. राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कार्य.निरी. अनिल जाधव, थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि जितेन्द्र नरवरिया, सउनि रामसिंह सोलंकी, प्रआर. 245 नरपतसिंह औहरीया, प्रआर. 822 राकेश डावर ,प्र.आर.623 राकेश रावत, प्र.आर.549 मुकामसिंह,आर. 479 लक्ष्मण जमरा , आर.552 संजय, आर. 152 भुवानसिंह,आर.407 संदीप,आर.1066 अनिल का विशेष योगदान रह पुलिस अधीक्षक धार द्वारा सायबर धार की टीम को 10 हजार रूपये एवं थाना डही की टीम को 10 हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

 

 

धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश

Leave a Comment