G-2P164PXPE3

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में भव्य समारोह में स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमा 

ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में भव्य समारोह में स्थापित हुई मां सरस्वती की प्रतिमा

 

सुबाथू, 2 अप्रैल 2025 – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 14 जीटीसी सुबाथू में आज विद्या की देवी मां सरस्वती की भव्य संगमरमर प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी के नेतृत्व में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं एवम् शिक्षकों ने शिरकत की।

 

प्राचार्या श्रीमती आशा चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से प्राप्त यह दिव्य प्रतिमा हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। मां सरस्वती का यह पावन स्वरूप हमारे छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों की भी प्रेरणा देगा।”

 

समारोह का आरंभ सुबह 9 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। प्राचार्या श्रीमती चौधरी ने स्वयं कलश स्थापना कर पूजन की शुरुआत की। विद्यालय में पूर्व दिशा की ओर स्थापित की गई 4 फुट ऊंची इस मनोहारी प्रतिमा के समक्ष छात्रों ने सामूहिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

 

श्रीमती चौधरी ने विशेष रूप से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह प्रतिमा हमारे विद्यालय परिवार के लिए केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र निर्माण का प्रतीक है।” उन्होंने विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से इस प्रतिमा को दान देने वाले दानदाता के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

समारोह के अंत में प्राचार्या ने सभी उपस्थितजनों को प्रसाद वितरित किया और घोषणा की कि अब से प्रतिवर्ष इस दिन को विद्यालय में “ज्ञानोत्सव” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

Leave a Comment