
सहारनपुर जनपद में नई शराब की दुकानों का कर रहे लोग विरोध दुकानदार जाए तो जाए कहां
जनपद में शराब की दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों का विरोध।।
सहारनपुर के सदर बाजार इलाके के जैन कॉलेज रोड पर मानव मंदिर के निकट सड़क पर शराब की दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों का जमकर चल रहा विरोध। क्षेत्रवासियों ने लगाया टैंट महिलाओं ने संभाला मोर्चा , दुकान खोखे जाने का कर रही विरोध। इसके अलावा दिल्ली रोड पर भी शराब की दुकान खोलने को लेकर क्षेत्रवासियों का जमकर विरोध नजर आया वहां भी टैंट कुर्सी लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जा रहा है।
वहीं अब दुकान स्वामी जिन्होंने करोड़ों खर्च कर शराब की दुकाने ली है वह बेबस नजर आ रहे हैं कि जाएं तो जाएं कहाँ??
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़