G-2P164PXPE3

लड़के द्वारा चलाया जा रहा नशीले पदार्थों का काला बाजार चलाया

रीवा बाय पास से खबर सामने आई है की खुले आप ठेले में सब्जियों की तरह गंजा और कोरेक्स बेचा जा रहा है पुलिस प्रशासन की ग्रस्त और कार्रवाई के नीचे जिस तरह से शहर के प्रमुख जगह बाय पास में नशीले मादक पदार्थों की व्यापार चलाया जा रहा है इससे साफ और स्पष्ट संदेह पैदा होता है कि कहीं ना कहीं जनता के टैक्स के पैसे से पेमेंट लेने वाले कुछ भ्रष्ट देशभक्ति अवैध के धंधा करने वालों की डाला है जिससे उन मादक पदार्थों की बिक्री करते हैं बाईपास पुलिया पर चलता है अम्मा का गांजा और कोरेक्स का धुआं पर आपको बता दें कि रीवा शहर के रातहरा बाईपास की पुलिया खंबा नंबर तीन के नीचे एक महिला जिसकी उम्र लगभग 50 साल की होगी उसके द्वारा वहां पर लगातार नशीली मादक पदार्थों की धरने से बिक्री की जाती है सूत्रों की माने तो कई बार इस महिला की खबर अखबारों और चैनलों में चलाई जा चुकी है इसके बावजूद भी महिला जिस तरह से धड़ल्ले से बैठकर धंधा करती है कहीं ना कहीं जिले की पुलिस प्रशासन के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है सूत्रों की माने तो इस धंधे को चलाने के पीछे कई साथी नशाखोर माफियाओं का हाथ है जिनके द्वारा कोरेक्स गंज महिला तक पहुंचाया जाता है महिला उनका दराज होने के कारण उसका फायदा उठाकर लोग महिला से इस धंधे को डालने से करवाते हैं महिला की सुरक्षा में 12 व्यक्ति 24 घंटे इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं थोड़ी सी भी बना होने पर या तो वह दर्ज वहां पर वीडियो बनाने वाले पत्रकार से हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं या फिर महिला से सामान लेकर वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं सूत्रों की माने तो प्रतिदिन इस महिला के द्वारा 30 से 40 किलो गांजा की बिक्री की जाती है कार्य का भंडारण कहीं और पर रखा होता है और जिस तरह से कस्टमर वहां पर पहुंचते हैं उसी हिसाब से वहां पर लोगों को गंजे की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है वहीं कोरेक्स की भारी मात्रा भी वहां पर सप्लाई की जाती है कस्टमर के अनुसार कोरेक्स लाकर उन्हें दिया जाता है कोरेक्स की भारी मात्रा अब मत पहुंचाई जाती है तो सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश से एक लेकर आने वाले ट्रैकों के ड्राइवर की द्वारा कोरेक्स की मात्रा यहां तक पहुंचाई जाती है 10 दिन पूर्व वेद मादक पदार्थ चलने वाले कारोबारी की सूचना पत्रकार के द्वारा पुलिस को दी गई थी और पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा वहां से भाग जाने की सूचना अवैध नशाखोरी को दी गई और जब पुलिस प्रशासन वहां तक पहुंचा तब तक नशाखोर वहां से निकल चुके थे सूत्रों की माने तो अवैध तरीके से नशा का कारोबार चलाने बाहरी को दी जाती है या पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी को सूचित किया जाता था थाने से निकलने से पहले कोई दलाल नशा खोरी को सूचित कर देते हैं और वहां से वह भागने में कामयाब हो जाते हैं इसी की पोस्ट करने के लिए इंडियन टीवी न्यूज ने जब घटना स्थल पर जाकर पूरा स्टिंग किया तब यह स्पष्ट देखने को मिला कि महिला के पास किस तरह से लोग बैठकर गांजा पी रहे हैं और उसके इर्द-गिर्द 10 से 12 लोग हमेशा बैठे रहते हैं साथी महिला के द्वारा जिस तरह से पन्नू में गांजा भरकर बेचा जा रहा था ऐसा लग रहा था महिला किसी आयुर्वेद की कोई जड़ी बूटियां बांट रही है एक गांजा बेचने वाली महिला से जब हमारे संवाददाता ने बात की और उसे गज की कीमत पूछी तब उसने कार्य की कीमत एक बुढ़िया की कीमत ₹80 बताइए आशा का किस तरह से लोगों में एक ख्वाब यह भी आप जान लीजिए अम्मा के कारनामों को अपने कमरे में कैद किया जा रहा था उसी वक्त आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स आशा से गाजा खरीदना है और फिर आशा का पैर छूता है आशा आशीर्वाद देती है और वहां से वह शख्स चला जाता है सूत्रों की माने तो अम्मा और आशा की मुर्गी मिलकर इस तरह से खौफ फैला रखा है कि उनके खिलाफ कोई भी व्यक्ति बोलने के लिए तैयार नहीं होता है इसका में रीजन है जो भी व्यक्ति पुलिस को सूचना देता है पुलिस के कुछ भ्रष्ट लोग है

जैसे पहले आप ने देख ही होगा पहले मां आशा विश्वकर्मा द्वारा अवैध बाजार व्यापार किया जा रहा था कोरेक्स गंज जैसा और रिंकू उर्फ आई एम राका बायपास का जैसे अपराधियों द्वारा खुलेआम तस्करी की जाती थी लेकिन जब यह तस्कर पुलिस इनको लगाम दे दी जेल चले गए उसके बाद उनके भाई द्वारा गांव में फिर से इस तरह आतंक फैलाया जा रहा है गांजा जैसे नशीले पदार्थों आदि की तस्करी की जा रही है और रतहरा के सरकारी स्कूल के लड़के कुछ गुरुगों के साथ अपराधी कारण विश्वकर्मा कोरेक्स का काला बाजार कर रहा है अब देखना यह होगा या खबर खबर प्रकाशित होने के बाद दबंग व्यक्ति के ऊपर प्रशासन की कार्रवाई होती है या ऐसे ही गैर कानूनी व्यापार को फलता फूलता रहेगा।

न्यूज़ रिपोर्टर सत्येंद्र शर्मा

Leave a Comment