कौशिक नाग-कोलकाता
कल्याणीनदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत सीमानगर बीएसएफ कैंप के पास दो बसों की तेज रफ्तार की वजह से हुए हादसे के बाद दो लोगों को अपने हाथ खोने पड़े. इस घटना से हड़कंप मच गया है. जिन दो लोगों ने अपने हाथ खोये उनके नाम असित दास (50) और सनातन हालदार (65) है. दोनों पेशे से मछुआरे हैं. दोनों यात्री बस की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर बैठे रहे. अचानक उस बस के पास से एक और बस गुजरी. इससे एक यात्री का हाथ कोहनी से कटकर सड़क पर गिर गया. एक अन्य यात्री का हाथ कोहनी से लटक गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बस से कृष्णानगर से हृदयपुर जा रहे थे. दोनों के एक-एक हाथ खिड़की से बाहर निकले थे. दूसरी तरफ से करीमपुर से कृष्णानगर गांव आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों के हाथ कट गये. एक का हाथ बस से कटकर सड़क पर गिर गया. एक अन्य व्यक्ति का हाथ कटकर लटक गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को कृष्णनगर शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, घटना के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चापड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. बुधवार को यह दिल दहला देने वाले हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.
कल्याणीनदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत सीमानगर बीएसएफ कैंप के पास दो बसों की तेज रफ्तार की वजह से हुए हादसे के बाद दो लोगों को अपने हाथ खोने पड़े. इस घटना से हड़कंप मच गया है. जिन दो लोगों ने अपने हाथ खोये उनके नाम असित दास (50) और सनातन हालदार (65) है. दोनों पेशे से मछुआरे हैं. दोनों यात्री बस की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर बैठे रहे. अचानक उस बस के पास से एक और बस गुजरी. इससे एक यात्री का हाथ कोहनी से कटकर सड़क पर गिर गया. एक अन्य यात्री का हाथ कोहनी से लटक गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बस से कृष्णानगर से हृदयपुर जा रहे थे. दोनों के एक-एक हाथ खिड़की से बाहर निकले थे. दूसरी तरफ से करीमपुर से कृष्णानगर गांव आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों के हाथ कट गये. एक का हाथ बस से कटकर सड़क पर गिर गया. एक अन्य व्यक्ति का हाथ कटकर लटक गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को कृष्णनगर शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, घटना के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चापड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. बुधवार को यह दिल दहला देने वाले हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.