
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
नूरा में रामनवमी और ईद मिलन समारोह: सौहार्द और एकता का संदेश
रामनवमी महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव ने अतिथियों और सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
हजारीबाग: नूरा निगरानी समिति के सौजन्य से वार्ड विकास केंद्र नूरा में रामनवमी एवं ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की, जहां विभिन्न समुदायों के लोगों ने एकता का संदेश दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बैद्यनाथ कामती, सदर सीओ मयंक भूषण, डीवाई एसपी सीसीआर मनोज कुमार, सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर और लोहसिंघना थाना प्रभारी पन्नू कुमार उपस्थित रहे। इनके अलावा, नूरा निगरानी समिति के अध्यक्ष बॉबी कुमार, सचिव मोहम्मद शौकत, कोषाध्यक्ष मक्सीर आलम, उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम, उप सचिव नवल किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष अमीर अल्ताफ, उपसचिव राजेश यादव, संरक्षक विजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद एवं सदस्य प्रकाश राणा, सुनील राणा, भीकु महतो सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष एवं संरक्षक, नूर मंदिर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गोप, शंकर राणा, मो. अनीस, अंसार आलम, मोहम्मद शमशेर, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, अर्जुन कुमार, नीरज कुमार सहित मोहल्ले के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम बैद्यनाथ कामती ने लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। डीवाई एसपी मनोज कुमार ने नूरा में पूर्व से चली आ रही एकता की मिसाल को दोहराने पर जोर दिया।
समारोह के दौरान महासमिति अध्यक्ष बसंत कुमार यादव ने समिति एवं पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉबी कुमार ने की, जबकि मंच संचालन मक्सीर आलम ने किया।
यह आयोजन समाज में मेल-जोल और पारस्परिक प्रेम को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन उदाहरण बना, जिससे यह संदेश गया कि सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर सौहार्द और भाईचारे को मजबूत कर सकते हैं।