गुना खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन में लिप्त वाहन जब्त
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा गुना, श्रीमती जिया फातिमा के मार्गदर्शन में खनिज अमले ने आकस्मिक जांच की।
जांच के दौरान ग्राम देवमढ़ी में नदी किनारे अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली तथा एक ट्रैक्टर-लोडर पकड़े गए। खनिज विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को जब्त कर थाना आरोन की अभिरक्षा में रखवा दिया है।
प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री कन्याल ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट