पहाड़ी ब्लाक के नांदी तौरा सिकारिया जरिहा खरसेडा गांव के ग्रामीण पिछले 1 सप्ताह से बिजली न रहने से परेशान थे ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे यहां दिन में कटौती के कारण बिजली नहीं रहती और शाम को 2 घंटे बाद लाइट गोल हो जाती है जो दूसरे दिन शाम 6:00 बजे आती है और 2 घंटे बाद चली जाती है जिससे लोगों के घरों में पानी की भारी किल्लत होती है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह 10:00 बजे गनीवा पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और एसडीओ रोमेश जादौन तथा जेईई करण सिंह को फोन के माध्यम से गरीबों पावर हाउस बुलाकर सारी समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं का तत्काल निदान करने की मांग की एसडीओ द्वारा जेईई करण सिंह सहित सभी कर्मचारियों को सही कार्य करने एवं सही जानकारी देने की नसीहत देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया एसएसओ लाल वर्मा के द्वारा जेईई करण सिंह के ऊपर आरोप लगाया गया कि यह महीनों पावर हाउस नहीं आते हैं तथा यहां की मशीनें लोड नहीं लेती हैं और इन को कई बार बताया गया लेकिन इनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है वही करण सिंह का कहना है कि मेरे पास गनीवा पहाड़ी राजापुर और चिल्ली मल आदि फीडरो का कार्य है और मशीनों की जानकारी मैं एसडीओ साहब को दे चुका हूं वहीं एसडीओ साहब का कहना था कि मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है मुझे तो अभी आप लोगों के द्वारा बताने से जानकारी हो रही है और मुझे अभी जानकारी हुई है जिसे ठेकेदार को फोन कर मरम्मत करने को आदेश कर चुका हूं और लिखित इस कार्यवाही को आगे उच्च अधिकारियों को भेज कर पहल करूंगा तथा साथ में यह भी कहा कि यदि अब कटौती के बाद 15 या 20 मिनट से अधिक लाइन गोल रहती है तो आप लोग मुझे फोन के माध्यम से अवगत कराएं आपकी हर समस्या का निदान किया जाएगा वही ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पावर हाउस में एसएसओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता और अगर कभी रिसीव भी किया गया तो बदतमीजी से बात की जाती है इस पर एसडीओ द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई और ग्रामीणों के सामने ही बिजली चालू करा कर ग्रामीणों को संतुष्ट किया गया तब कहीं ग्रामीणों ने एसडीओ की बात मानकर अपने अपने घरों को रवाना हुए इस कार्यक्रम में पंकज द्विवेदी एडवोकेट फूलचंद रोहित सिंह कट्टर सिंह ओमप्रकाश सलोनी पयासी सहित एक दर्जन के ऊपर ग्रामीण उपस्थित रहे|
संजय मिश्रा ब्यूरो रिपोर्ट
इंडियन टीवी न्यूज़ चित्रकूट उत्तर प्रदेश