
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिले की टीम पीड़ित परिवार से मिली
कन्नौद से ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
कन्नौद: शुक्रवार भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिले की टीम द्वारा ,जिले कि खातेगांव तहसील के ग्राम संदलपुर मे मजदूरों के साथ गुजरात में फटाका फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण जो मजदूर भाइयों के परिवार में जो असमय दुखद घटना घटी है, आज देवास जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ग्राम संदलपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करी एवं सभी साथियों के द्वारा उनके परिवार वालों को सहयोग राशि दी, और उनसे घटना की चर्चा करके विश्वास दिलाया कि इस आपके परिवार में जो दु:खद घटना हुई है, उसकी जानकारी हम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील जी यादव को बताएंगे,और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सरकार से चर्चा करके आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेगा, इस दर्दनाक हादसे ने फटाका निर्माण इकाइयों में सुरक्षा मानक की अनदेखी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं , अक्सर इस तरह की फैक्ट्रीयौ में सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है शासन प्रशासन की जिम्मेदारी की है कि गहन जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाऐ दोबारा नहीं हो,इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश टांडी, संभाग चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील जलाँद्रै, जिला संगठन मंत्री लखन सिंह राठौड़ ,जिला सदस्य सुमेर सिंह दरबार एवं रिंकू शर्मा उपस्थित रहे,