
भाजपा नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा, “मोदी है तो मुमकिन हुआ। वक्फ बिल के आने से हमें उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय को तकलीफ नहीं होगी। जो लोग वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग कर रहे थे, वे अब दुखी हैं। हमें इस बिल के आने से खुशी है
उनके बयान के मुख्य बिंदु:
1. मोदी की भूमिका उन्होंने कहा कि मोदी की वजह से ही यह बिल मुमकिन हुआ है।
2. *वक्फ बिल*: उन्होंने वक्फ बिल के आने से उम्मीद जताई है कि मुस्लिम समुदाय को तकलीफ नहीं होगी।
3. वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग उन्होंने कहा कि जो लोग वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग कर रहे थे, वे अब दुखी हैं।
4. खुशी उन्होंने कहा कि उन्हें इस बिल के आने से खुशी है।
वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 को हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया गया है। यह बिल वक्फ एक्ट, 1995 में संशोधन करता है और इसके प्रमुख प्रावधान निम्नलिखित हैं ¹:
-वक्फ की स्थापना अब कम से कम पांच वर्ष तक इस्लाम का पालन करने वाला व्यक्ति ही वक्फ की घोषणा कर सकता है।
– वक्फ का सर्वेक्षण जिला कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण का अधिकार दिया गया है।
– वक्फ के तौर पर सरकारी संपत्ति: वक्फ के रूप में पहचानी गई सरकारी संपत्तियां अब वक्फ नहीं रहेंगी।
– केंद्रीय वक्फ परिषद परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान किया गया है।
– वक्फ बोर्ड्स की संरचना बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों और शिया, सुन्नी और मुस्लिमों के पिछड़े वर्गों के सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान किया गया है।
– ट्रिब्यूनल की संरचना ट्रिब्यूनल से मुस्लिम कानून के विशेषज्ञ को हटाकर एक वर्तमान या पूर्व जिला न्यायालय न्यायाधीश और एक राज्य सरकार के संयुक्त सचिव रैंक का अधिकारी शामिल किया गया है।
– ट्रिब्यूनल के आदेशों के खिलाफ अपील ट्रिब्यूनल के निर्णयों के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है।
भाजपा नेता शाहिद सिद्दीकी ने कहा है कि इस बिल के आने से मुस्लिम समुदाय को तकलीफ नहीं होगी और वे इस बिल के आने से खुश हैं। उनका कहना है कि जो लोग वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग कर रहे थे, वे अब दुखी हैं।
रिपोर्टरमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़