
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
सोलन जिले के कसौली उपमंडल के अंतर्गत कोट बेजा पंचायत के बाल्दिया गांव में मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रों के चलते लोगों का तांता लगा हुआ है । प्रतिदिन सैंकड़ों लोग अपनी इस कुल देवी माँ दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भागवत कथा भी 30 अप्रैल से शुरू हुई है और 7 अप्रैल तक चलेगी आचार्य पीतांबर प्रति दिन मां दुर्गा की भक्ति का अमृत पान कर रहे हैं मंदिर में पूजा अर्चना करने के सात हर रोज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर दिनरात भजन कीर्तन चल रही है । बता दें बाल्दिया गांव में मां दुर्गा मंदिर न केवल कोट बेजा पंचायत के लोगों की कुल देवी माँ हैं बल्कि अन्य कई पंचायत के लोगों की कुल देवी हैं मंदिर परिसर तक सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध है ।लोगों को मां दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भंडारे का जलपान भी कराया जा रहा है।बहुत श्रद्धालु नंगे पैर मां दुर्गा के मंदिर में आते हैं जिनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।