खबर सहारनपुर से
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर टेंपो चालक और उसकी पत्नी ने कलेक्ट्रेट चौक पर किया हंगामा
पुलिसकर्मी से की अभद्रता, ट्रैफिक व्यवस्था रही ठप
शनिवार को कलेक्ट्रेट चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेंपो चालक को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने लाल बत्ती पर रुकने का इशारा किया और उसे रोकने पर उसने बवाल शुरू कर दिया। टेंपो में उसकी पत्नी भी मौजूद थी, दोनों ने मिलकर मौके पर तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता की और धमकियां देने लगे।
पुलिसकर्मी बार-बार यही समझाते रहे कि उन्होंने चालान नहीं किया, बल्कि सिर्फ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोका है, लेकिन इसके बावजूद दंपती ने हंगामा जारी रखा। मौके पर भारी जाम लग गया, जिसे बाद में अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से खुलवाया गया।
घटना जिला मुख्यालय के सामने हुई, जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बावजूद दंपती ने न सिर्फ नियम तोड़े, बल्कि पुलिस की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए।
स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ट्रैफिक व्यवस्था संभालना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ट्रैफिक कर्मियों का मनोबल बढ़ सके।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़