ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,
सोलन जिले अंतर्गत,ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली के साथ लगती ग्राम पंचायत जंगेंशु पर्यटन क्षेत्र में अपने आप में एक नायाब होती नजर आने लगी है । हरियाणा सीमा के साथ लगती यह पंचायत पर्यटन की दृष्टि से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं पंचायत के जंगेंशु गांव पर्यटकों का मुख्य आकर्षण स्थल बना हुआ है सुंदर पहाड़ीयों गोद मे बसे इस गांव को प्रकृति ने इस तरह नवाजा है कि यहाँ की शांतमय कल कल बहते झरना प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण इस गाँव मुख्य विशेषता है यहां के लोगों सरकार की पर्यटन नीति के अनुसार होमस्टे का कार्य शुरू किया हुआ है ।नजारा कैफे होमस्टे से की गई शुरुआत अब इस गांव में 11 लोगों लोगों ने व्यवसाय शुरू कर आये दिन सैंकड़ों पर्यटकों को पर्यटन की दृष्टि से सुविधा उपलब्ध करा रखी है । यहां के होमस्टे पैराडाइज के व्यवसायी मनोज का कहना कि वह पर्यटकों वाटरफॉल व सुइमिग की भी सुविधा उपलब्ध कराने पूरा प्रयास किये हुए हैं ।उन्होंने अपने इस व्यवसाय में कई युवाओं को रोजगार से जोड़ रखा है । यदि पूरी पंचायत जंगेंशु क्षेत्र को देखा जाये तो पंचायत में तीन से चार होटल व 15 होमस्टे का व्यवसाय से लोग जुड़े हैं जंगेंशु गाँव तो पैराडाइज होमस्टे के आसपास वनसम्पदा ने ओर भी इस कार्य में चार चाँद विखेर रखे हैं । आये दिन इस क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है । जिसके कारण न केवल इस क्षेत्र का आर्थिक दृष्टि से लाभ मिल रहा है वंही लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं । स्थानीय पंचायत प्रधान ब्यासा ठाकूर का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भावना तलासी जा रही हैं इससे पंचायत को भी आमदनी को इजाफ़ा होने लगा है । पंचायत में पर्यावरण की सुरक्षा का सकती से पालन किया जा रहा है ।