मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
मड़िहान मिर्जापुर विकासखंड राजगढ़ में रविवार को रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकली। देवपुरा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन से शोभा यात्रा रथ व डीजे के साथ हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार होकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्य जय श्री राम का नारा लगाते हुए सड़क पर निकले। पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। शोभायात्रा देवपुरा, भावा बाजार, ददरा पहाड़ी, बाघौड़ा, ददरा, राजगढ़ बाजार होते हुए नदी हार बाजार में पहुंची। जहां एक सभा के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के इतिहास पर मुख्य अतिथि गंगासागर दुबे जी ने विगत चालीस वर्षों से भारत की सेवा पर प्रकाश डाला। हिंदुओं को चेताया कि कटोगे तो बटोगे। हिंदुओं को संगठित होने का समय आ गया है। सभा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक परमेश्वर दयाल मौर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रशासन ने सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया था। थाना प्रभारी मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजगढ़ महेंद्र पटेल पूरे जुलूस में चक्रमण करते रहे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह ने किया। सभी मुख्य अतिथियों का रामनामी वस्त्र व पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में दिनेश कुमार वर्मा महामंत्री, परमेश्वर दयाल मौर्य, कौशलपती सिंह, सुरेश सनातन, नंदलाल सिंह, पंकज सिंह प्रधान, राधेश्याम सिंह प्रधान, जन्मेजय सिंह ग्राम प्रधान धंसिरिया, संतोष पाठक, सुमन भारद्वाज जिला संयोजक दुर्गा वाहिनी, सूरज सोनकर प्रधान, अर्जुन ओझा, सुजीत केसरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।