
चित्तौड़ गढ़ संवाददाता सुरेश शर्मा
गंगरार रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा निर्धारित समय से पूरे चार घंटे की देरी से निकली शोभायात्रा लव जिहाद की झांकी को लेकर प्रशासन और आयोजकों के बीच खींचतान का शिकार हो गई।
प्रशासन की आपत्ति के चलते शोभायात्रा तय समय पर शुरू नहीं हो सकी। झांकी में शामिल लव जिहाद के चित्रण को लेकर प्रशासन ने आपत्ति जताई वहीं नवयुवकों का एक समूह इस झांकी को शोभायात्रा में शामिल करने पर अड़ा रहा।
इस दौरान माहौल गर्मा गया प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी खुलकर सामने आई।प्रशासन हाय-हाय, सुरेश धाकड़ हाय-हाय के नारे भी लगे आखिरकार, झांकी में आंशिक बदलाव के बाद प्रशासन ने शोभायात्रा को हरी झंडी दी। करीब रात 8 बजे भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ शोभायात्रा रवाना हुई।
ASP सरिता सिंह खुद मौके पर मौजूद रहीं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित लव जिहाद की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा में डीजे की गूंज और भक्तिरस में डूबी झांकियों के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।