G-2P164PXPE3

पॉयनियर कोर्टवा एग्री साइंस कंपनी के द्वारा रबी के नए मक्के की फसल प्रदर्शनी आयोजित की गई

ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)

परलकोट क्षेत्र के गांव pv 106 किसान सनम मिस्त्री के प्लाट में , इस प्लॉट में तकरीबन 54 किसानों ने प्रदर्शनी में भाग लिया और P3319 के प्रमुख पांच विशेषताओ के बारे में बताया गया, जिसका अवलोकन किसानों ने अपनी नजरों से किया, इस मीटिंग में हमारे विक्रेता बंधु पॉल कृषि केंद्र के प्रोपराइटर देवजीत पाल/मुकुल पाल जी भी सम्मलित हुए, कंपनी की तरफ से श्रीमान सुमित रंजन जोनल प्रोडक्ट एग्रोनोमिष्ट, क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमान शुभम तिवारी जी ने किसानों के बीच में P3319 के बारे में एवं उसकी विशेषताओं के बारे में सभी किसान भाइयों को अवगत कराया जैसे की उसकी पहली विशेषता उसका अधिक सेलिंग प्रतिशत, दूसरा रोगों के प्रति सहनशीलता, तीसरा बड़े आकार के भुट्टे एवं भारी दाने, चौथा खड़े रहने की क्षमता, पाँचवाँ कटाई के समय कम नमी एवं बेचने के लिए तैयार तो इन खूबियों को देखकर किसान भाई काफी संतुष्ट हुए और उन्होंने यह बोला कि अगले साल वह पायनियर P3319 को जरूर लगाएंगे. किसान भाइयों ने यह भी माना की पायनियर मक्का P3319 शेर नहीं सवा शेर है, इसी मीटिंग में हमारे बांदे के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्रीमान जनक देवनाथ ने आयोजन को पूरा करने में मुख्य सहयोग दिया. यहां पर हम लोगों ने किसानों के बीच अधिक सेलिंग प्रतिशत एवम 5*5 फसल काट के ऊपज निकाल कर बताया जिसमें पी3319 ने अन्य मक्के की तुलना में बाज़ी मारी.

Leave a Comment