
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. शहर के प्रेमनगर इलाके में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हुक्का बारों पर छापा मारा है.
इस दौरान 3 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. खास बात यह रही कि इनमें से एक हुक्का बार को हिंदू संगठनों से जुड़ी एक महिला चला रही थी. पुलिस की इस कार्रवाई से हुक्का बार संचालकों में हड़कंप मच गया.
पुलिस को शहर में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कई कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चलाए जा रहे हैं. इन हुक्का बारों में न सिर्फ नाबालिगों की एंट्री की जा रही थी, बल्कि वहां आपत्तिजनक गतिविधियां भी होती थीं. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद कस्टमर बनकर इन हुक्का बारों की सच्चाई जांचने का फैसला किया.
ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनकर पहुंचे एसपी
गुरुवार देर रात एसपी सिटी ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहनकर डीडी पुरम इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने कैफे वाल्व, कैफे फूड पाथ, दी डेडली, कोजी कैफे और दी डाउन टाउन कैफे में जाकर हुक्का ऑर्डर किया. जब यह तय हो गया कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस टीम को इशारा किया और छापेमारी शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली. इनमें से एक हुक्का बार को आरती तिवारी नाम की महिला चला रही थी, जो शिव सेना और हनुमान दल से जुड़ी हुई थी.
हिंदू संगठन से जुड़ी महिला गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से आरती तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दो अन्य महिलाओं को भी पकड़ा गया, जो वहां काम कर रही थीं. पुलिस को हुक्का बारों से बड़ी संख्या में हुक्के, फ्लेवर्ड तंबाकू और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं. कई युवाओं को यहां संदिग्ध अवस्था में पाया गया. पुलिस ने सभी हुक्का बारों को सील कर दिया है और गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी ने दी चेतावनी
छापेमारी के बाद एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शहर में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमें लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहे हैं. यहां पर नाबालिग भी आ रहे थे, जो गलत है. इसलिए हमने खुद ग्राहक बनकर इनकी सच्चाई जानने का फैसला किया.’ इस कार्रवाई में सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव और प्रेमनगर थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही.
हुक्का बार संचालकों में मचा हड़कंप
गिरफ्तार किए गए सभी 13 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन हुक्का बारों का कोई और गैरकानूनी इस्तेमाल तो नहीं हो रहा था. बरेली में इस छापेमारी के बाद अन्य हुक्का बार संचालकों में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी से