G-2P164PXPE3

अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक संपन्न

अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक संपन्न

 

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

 

सोनभद्र। अपना दल एस मासिक बैठक जिला कार्यालय छपका राबर्ट्सगंज पर जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश बीयार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशिष्ट अतिथि प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच व आलोक कुमार पांडे प्रदेश सचिव (युवा मंच) रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया।

सभी अतिथि गण व कार्यकर्ता गण ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे यश: कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मासिक बैठक की शुरुआत की।

मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि, आगामी पंचायती चुनाव की तैयारी हेतु हम सभी को अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना होगा।

मासिक बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्रीति सिंह जी ने कहा कि, आगामी पंचायती चुनाव में मजबूती से लड़ने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने होगी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा।

 

मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि, शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित 14 अप्रैल को संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शाहजहांपुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं से अपील किया, और सभी को निर्देशित किया की संगठनात्मक मजबूती पर विशेष ध्यान दें। साथ हीं आए सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।

रॉबर्ट्सगंज भागलपुर निवासी व्यवसायी सुनील सोनकर को मुख्य अतिथि दिनेश बीयार व जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने अपना दल एस का पट्टा पहनाकर प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गण सुरजीत पटेल , विनोद यादव, शिबू शेख प्रवीण त्रिपाठी , जिला महासचिव गण मुकेश पटेल तरंग , सुरेन्द्र प्रताप सिंह , जिला सचिव गण श्यामसुंदर पटेल, विजय पटेल , रामधनी पटेल,मीडिया सचिव गण विकास पटेल , महेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल , जिला कार्यकारिणीय सदस्य गण रिंकू गुप्ता , रामलाल प्रजापति, इंद्रजीत रावत , सोनी खान , वीरेंद्र बहादुर पटेल जिलाध्यक्ष किसान मंच, नागेश्वर पटेल जिलाध्यक्ष व्यापार मंच, हरिप्रसाद धांगर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मंच, सर्वेश पटेल जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच, कुलदीप पाल जिलाध्यक्ष श्रमिक मंच, स्नेहलता पाण्डेय जिलाध्यक्ष महिला मंच, अरुण कुमार पटेल जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच, आशिफ अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच,

विधानसभा अध्यक्ष गण -रॉबर्ट्सगंज आनंद पटेल ओबरा प्रभु नाथ खरवार दुद्धी निरंजन जायसवाल

अन्य सम्मानित पदाधिकारी गण – राजकुमार यादव कार्यवाहक जिला महासचिव युवा मंच, दीपू सिंह जिला सचिव युवा मंच,

दयाशंकर पटेल , महेंद्र सिंह गौड़ , लवकुश पटेल , पूनम साहू , शिवदत्त दुबे , मनीष कुमार पटेल , शिल्पी गुप्ता , रीना श्रीवास्तव , ओमप्रकाश पटेल , अनिल कुमार सिंह , मुरली , अंशु तिवारी , रविरंजन , प्रवेश कर द्विवेदी , गणेश गुप्ता , सौरभ मिश्रा , रामदुलार , संजय गुप्ता , विष्णु अग्रहरि , राम मूरत खरवार , राममूरत धांगर , अनवर अंसारी , रूप सागर खरवार , सीता गुप्ता , ममता , उदित नारायण पटेल , योगेन्द्र कुमार यादव, कमालू द्दिन अंसारी सुनील सोनकर ,

सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Leave a Comment