समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
मासिक बैठक में कांग्रेस छोड़कर विवेक सिंह पटेल अपने दर्जनों का कर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ली
सोनभद्र।समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को सम्मान देने का काम करती है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का सदन तक काम कर रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग गांव गांव जाकर एक-एक वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करके छूटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें और जो भी फर्जी मतदाता है उनका नाम कटवाने का काम करें ।
इसी से के साथ स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक के एमएलसी के मतदाताओं का भी मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर आगामी 8 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वाभिमान सवमान समारोह आयोजित किया जाना है जिसके लिए पीडीए समाज के समस्त सदस्यों से अपील है कि वह एकजुट होकर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की देन व धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें और संगोष्ठी एवं संभाषणों के माध्यम से दोहराएं की संविधान की सजीवनी है और संविधान ही ढाल है और जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा ।
स्वमान के तहत हम अपने सौहार्दपूर्ण पथ निरपेक्ष लोकतांत्रिक मानक और मूल्यों के साथ ही अपनी स्वयं की एकता के मूल्य को समझ कर इस पीडीए रुपी एक जुटता की शक्ति का भी मान बखूबी अपने निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक अधिकार पा पाएंगे और दमनकारी उत्पीड़नकारी वर्चस्ववादी प्रभुत्वादी शक्ति कामी नकारात्मक ताकतों को संवैधानिक जवाब दे पाएंगे ।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान को गांव-गांव जाकर बताने का काम करें और आम जनमानस को समझने का काम करें कि पीडीए की एकता से ही हम सब का विकास संभव है जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा लड़ने का काम कर रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव ने कहा कि हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत करें और संविधान को बचाने के लिए हम लोग एक जुठता से काम करने का काम करें जिससे आगामी विधानसभा के चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ सके और उत्तर प्रदेश के लिए एक मजबूत मुख्यमंत्री चुन सके जिसका नाम अखिलेश यादव जी है इसी के साथ हम लोगों को की जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें ।
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, राम भरोसे सिंह पटेल, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव, अशोक पटेल, विजय शंकर जायसवाल, अनिल प्रधान, नामवर कुशवाहा, राजेश विश्वकर्मा राम सजीवन अहीर राज नारायण गौड़, जलालुद्दीन रामेश्वर भाई पटेल, प्रमोद यादव जितेंद्र बियार, जलालुद्दीन, नंदलाल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।