G-2P164PXPE3

रामभक्तों के सेवा के लिए सांसद सेवा केंद्र का उद्घाटन, रामनवमी जुलूस के दौरान सक्रिय रहेगा सेवा केंद्र

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

 

रामभक्तों के सेवा के लिए सांसद सेवा केंद्र का उद्घाटन, रामनवमी जुलूस के दौरान सक्रिय रहेगा सेवा केंद्र

 

हजारीबाग : विख्यात अंतरराष्ट्रीय रामनवमी- 2025 का उत्साह चरम सीमा पर है। रामभक्तों को किसी तरह के परेशानीयों का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को अपने सांसद कार्यालय में सांसद सेवा केंद्र का स्थापना किया । उद्घाटन उन्होंने बरही के विधायक मनोज कुमार यादव, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर दशमीं के देर शाम फीता काटकर किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य राम भक्तों को हर संभव मदद पहुंचाना है ।

 

हजारीबाग के रामनवमी हर एक व्यक्ति की सहभागिता होती है। हर एक व्यक्ति जो सक्षम है वह कुछ ना कुछ कुछ ऐसा करना चाहता है ताकि वह भी इस पर्व में उसकी सहभागिता सुनिश्चित हो। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने राम भक्तों की सुविधा के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद सेवा केंद्र का स्थापना किया है। इस केंद्र का उन्होंने देर शाम राम भक्तों के साथ उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जब तक जुलूस रहेगा तब तक यह केंद्र सक्रिय रहेगा। जिसमें राम भक्तों को पेयजल ,सत्तू ,चना, भोजन समेत अन्य सुविधा दी जाएगी। वहीं ग्रामीण लोगों को विशेष सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है। कोई व्यक्ति अगर बीमार होता है तो उसे भाजपा के कार्यकर्ता और हमारे सहयोगी अस्पताल ले जाएंगे। वहीं छोटे-मोटे इलाज के लिए केंद्र में व्यवस्था किया गया है। यहां से रामभक्तों पर पुष्प वर्षा भी खुद सांसद मनीष जायसवाल करेंगे।।उन्होंने बताया कि हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम भक्तों की सेवा में यह कार्यालय सक्रिय है। सांसद मनीष जायसवाल ने राम भक्तों से अपील किया है कि अगर वह ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं तो उनके पॉकेट में अपना फोन नंबर और पता अवश्य लिख दें ताकि विकट परिस्थिति में मदद किया जा सके। उन्होंने राम भक्तों समेत पूरे हजारीबाग से अपील किया है उत्साह और उमंग के साथ रामनवमी पर्व मनाये। 36 घंटे तक पर्व का जुलूस सड़कों पर रहता है। राम भक्तों का जनसैलाब इस दौरान रहता है। इस कारण सावधानी भी बरतें साथ ही उत्साह पूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव मनाएं ।

 

हजारीबाग में कई सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भी इस तरह का शिविर लगाए गए हैं । जिसका एकमात्र उद्देश्य राम भक्तों को मदद पहुंचाना है ।

Leave a Comment